Bihar STET 2025: बिहार स्टेट के लिए आवेदन हुआ शुरू, जानिए आवेदन का विवरण

Bihar STET 2025 Online Form: बिहार वासियों को मिली बारिश सौगात क्योंकि बिहार STET 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

ऑनलाइन आवेदन आज यानी की 19 सितंबर से शुरू की जाएगी और 27 सितंबर 2025 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि रहेगी इसको लेकर विभाग की तरफ से ऑफिशियल अधिसूचना जारी की गई है।

Bihar STET 2025 Online Form: नोटिफिकेशन हुआ जारी

जो भी उम्मीदवार बिहार सत्त 2025 को लेकर तैयारी कर रहे थे अब उनके इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है। क्योंकि विभाग अपने ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2025 से लेकर 27 सितंबर 2025 तक की जाएगी, साथ ही परीक्षा 4 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इतना ही नहीं इसके साथ-साथ TRE 4 की परीक्षा तिथि का भी ऐलान कर दिया गया है जो की 16 दिसंबर 2025 से लेकर 19 दिसंबर 2025 तक होना है। और इस परीक्षा का परिणाम 20 जनवरी 2026 से लेकर 24 जनवरी 2026 तक आने की संभावना रहेगी।

Bihar STET 2025 Online Form: महत्वपूर्ण तिथि

Organization Bihar STET 2025
Type of Article Latest Update
Name Of Test Bihar State Teacher Eligibility Test 2025
Application start date 19 September 2025
Last date of Application 27 September 2025
Eligibility For Secondary Teacher (Class 8–10, Paper-I), candidates must have a Bachelor’s degree in the subject with at least 50% marks and a B.Ed. degree.

For Senior Secondary Teacher (Class 11–12, Paper-II), you need a Postgraduate degree in the subject with Second Division along with a B.Ed. degree (not required for Computer Science). Candidates belonging to SC/ST/EBC/BC/Divyang categories get 5% relaxation in marks.

Official Website click here 
Form Fee GEN/OBC/EWS – 1440/- & SC/ST 1140/-
Minimum Age 21 Years
Maximum Age 37 Years

Bihar STET 2025 Online Form: आवेदन शुल्क

Bihar STET 2025 Online Form में आवेदन करने के लिए अलग-अलग क्रांतिकारी की उम्मीदवार को अलग-अलग आवेदन शुल्क देना होगा जो की, निम्नलिखित है –

1.UR OBC EWS BC – पेपर 1 और पेपर 2 (एक पेपर के लिए 960 रुपए) तथा पेपर वन और पेपर 2 दोनों पेपर के लिए 1440 रुपए।

2. SC ST PWD – पेपर 1 और पेपर 2 (एक पेपर के लिए 760 रुपए) तथा पेपर वन और पेपर 2 दोनों पेपर के लिए 1140 रुपए।

 

Bihar STET 2025 Online Form: कैसे करें आवेदन

बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करना होगा, तब आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/ पर जाना होगा।

2. उसके बाद Bihar STET 2025 का लिंक दिखाई देगा वहां क्लिक करें।

3. क्लिक करने के बाद आपके सामने secondary Teacher eligibility test का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें।

4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन मिलेगा वहां क्लिक करें।

5. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करें।

6. लोगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरें।

7. संबंधित डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करें।

8. उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें।

9. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना आवेदन संपन्न करें।

Bihar STET 2025: FAQs

Q1. बिहार STET 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

उत्तर: 19 सितंबर 2025 से आवेदन शुरू होगी।

Q2. TRE 4 परीक्षा की तारीख और रिजल्ट कब आएगा?

उत्तर: 16 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा परिणाम 20 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक घोषित होगी।

यह भी पढ़े – BPSC AEDO Vacancy 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *