Bihar Post-Matric Scholarship 2025: 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 25 सितंबर तक करें आवेदन

Bihar Post-Matric Scholarship 2025: बिहार के युवाओं के लिए बल्ले बल्ले, बिहार सरकार की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 की घोषणा की गई थी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी चालू कर दी गई थी।

ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2025 से ही प्रारंभ हो गई है और जो भी छात्र अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किए हैं। वो ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 से पहले जरूर ऑनलाइन आवेदन करते हैं। अन्यथा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप से वंचित रह जाएंगे।

Bihar Post-Matric Scholarship 2025: किन छात्र को मिलेगा छात्रवृत्ति

Bihar Post-Matric Scholarship 2025 का लाभ लेने के लिए छात्र को इसके आधिकारिक वेबसाइट pmsonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन करें।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्रों को उपलब्ध होगी जो भी छात्र अब तक आवेदन नहीं किए हैं वह फटाफट अपना आवेदन कर ले अन्यथा आपका आवेदन बाद में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Bihar Post-Matric Scholarship 2025: स्कॉलरशिप हेतु शैक्षणिक योग्यता

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 का लाभ लेने के लिए छात्रों को पास निम्नलिखित योग्यता और क्राइटेरिया होनी चाहिए जो की, निम्नलिखित है –

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग से संबंधित होना चाहिए।

3. छात्र पिछली परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

4. आवेदक के परिवार की वार्षिक इनकम ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Bihar Post-Matric Scholarship 2025: कैसे करें आवेदन

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

1. सबसे पहले छात्र को इसके आधिकारिक वेबसाइट pmsonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।

2. उसके बाद पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फार्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी शैक्षणिक योग्यता और इनकम से संबंधित जानकारी को भरें।

4. आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें।

5. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Bihar Post-Matric Scholarship 2025: FAQs

Q1. स्कॉलरशिप 2025 की लास्ट डेट क्या है?

उत्तर: बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 तक है।

Q2. बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

उत्तर: बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी का SC, ST, BC या EBC वर्ग से संबंधित होना चाहिए। साथी परिवार का इनकम ढाई लाख से कम होनी चाहिए।

Q3.बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का पैसा कब मिलेगा?

उत्तर: आपके द्वारा अपलोड किए गए बैंक खाते, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र के सफल सत्यापन के बाद ही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की राशि आपका डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *